हम है देश की असली पहचान यानी किसान । जो देश की धड़कन और देश की आत्मा है। जो भरता है करोड़ों का पेट, जो देता है करोड़ों लोगों को रोजगार, जो है असली भारत। हम किसान है इस देश का असली भारत यानी ग्रामीण भारत। असली भारत ही बसता है गांव में और उसकी आत्मा है किसान । इस देश का असली हकदार है किसान। हम देश के धरतीपुत्र किसान के लिए लेकर आए हैं किसानों का अपना एक प्लेटफॉर्म जहां आप अपनी फसल को खुले बाजार में बेच सकते हैं। हम किसानों को बताएंगे उनके कानूनी हक। केंद्र राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी। किसान कैसे करे कम लागत से अधिक कमाई। साथ ही होगा युवाओं के स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उन्हें ट्रेनिंग मुहैया कराना। किसान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसान सहायता समूह बनाने में सहयोग देना। महिला को सक्षम करने की दिशा में महिला स्वरोजगार समूह बनाना इत्यादि । किसान चैनल में देंगे गांव का खानपान, रीति रिवाज,लोकसंगीत। कैसे किसान कैसे नई तकनीक से खेती बाड़ी करें इसके लिए बकायदा वर्कशॉप आयोजित की जायेगी।हमारा मकसद ग्रामीण अंचल से आपको रूबरू कराना है। किसान भाई किसान परिवार का सदस्य बने और हमारी सभी योजनाओं और ट्रेनिंग का फायदा उठाएं।