कृषि सहायता समूह का मकसद किसानों को अपनी पैदावार का सही मूल्य मिले और वो खुले बाजार में अपनी फसल कैसे बेचे इसकी जानकारी दी जाएगी। बाकायदा देशभर में कृषि सहायता समूह या को ऑपरेटिव बनाने में किसानों को मदद की जायेगी।ताकि किसान डिजिटल प्लेटफार्म और ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसल खुले बाजार में बेच सके।