किसान देशभर में अपनी फसल और उत्पाद खुले बाजार में बेचने सके इसके के लिए शहरों और महानगरों में कृषि मेला और कृषि बाजार लगाए जायेंगे। जिसमें किसान सीधे अपनी फसल और उत्पाद ग्राहक को बेच सकते हैं। इसके लिए बाकायदा कृषि को ऑपरेटिव और सहायता समूह बनाए जायेंगे ।